क्राइम

लखनऊ से इनोवा कार में देवास टूरिस्ट लेकर आया, रात में टूरिस्ट विश्राम करने लगे, ये पहुंच गया पेट्रोल पंप पर नकबजनी करने

प्रदेशवार्ता. इनोवा कार में टूरिस्ट लेकर आया. देवास में रात्रि विश्राम का पडाव डला. टूरिस्ट तो आराम करने लगे. ड्राइवर रात में पेट्रोल पंप पर नकबजनी करने पहुंच गया. अपने मंसूबे में सफल भी हुआ पर देवास की मुस्तैद पुलिस ने महेश्वर से पकड लिया. पता चला ये इस तरह अपराध करने का आदी हैं. टूरिस्ट लेकर निकलता है और रात के समय खुद पेट्रोल पंप पर धावा बोलने चला जाता हैं.
26 मई को थाना औद्योगिक क्षैत्र देवास पर फरि. इकराम पिता बशिर शेख उम्र 34 साल निवासी म.नं. 67, गणेशनगर, नागझिरी जिला उज्जैन ने रिपोर्ट किया कि 25-26 मई कि रात्रि में मेरे एच.पी. पेट्रोल पम्प ग्राम लौहार पिपल्या ए.बी. रोड़ देवास पर बने कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखी लोहे कि अलमारी का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति 2,40,000/- रुपए चुराकर ले गया है। फरि. कि रिपोर्ट पर थाना ओ.क्षैत्र देवास पर धारा 331(4),305(A) बी.एन.एस. 2023 का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा उक्त नकबजनी करने वाले अज्ञात आरोपियों कि शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए, जिस पर से अज्ञात आरोपियों कि गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित कर एक चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम द्वारा करीबन 100 से अधिक कैमरे व 6 टोल नाके के सी.सी.टी.व्ही. फुटेच को खंगाला गया जिसमें पता चला कि अज्ञात आरोपी एक इनोवा कार से आया था जिसका कैमरों के जरिए पीछा करते उज्जैन रोड़ बांगर टोल नाके पर उक्त अज्ञात इनोवा कि पहचान क्रमांक UP32MS9400 के रूप मे हुई जिसकी म.प्र. पुलिस के डिजीटल पोर्टल ई-रक्षक एपलिकेशन, पी.एस.ओ. मशीन व सायबर सेल से जानकारी प्राप्त करते संदेही मोहम्मद राशीद व उसका मोबाइल नम्बर प्राप्त हुआ। संदेही मोहम्मद राशीद के मोबाइल नम्बर ट्रेक कर संदेही को ओंकारेश्वर जिला खण्डवा से पकड़ा. पूछताछ कि तो जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी मोहम्मद राशिद पिता दीन अली उम्र 41 साल निवासी बक्शी का तालाब, रुदही, लखनऊ (उ.प्र.) को गिरफ्तार कर घटना में चोरी हुआ शत प्रतिशत् मश्रुका 2,40,000/- रुपए नकदी व घटना में प्रयुक्त एक इनोवा क्रिस्टा कार क्रमांक UP32MS9400 कीमत करीबन 20,000,00/- रुपए व ताला तोड़ने में प्रयुक्त उपकरण एक लोहे कि टामी व एक पेंचकस को जब्त कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button