प्रदेशवार्ता. सऊदी अरब ने 70 साल पुराने शराब पर लगे प्रतिबंध को हटाने का बड़ा फैसला लिया है. अब सरकार ने कुछ विशेष पांच सितारा होटलों, रिसॉर्ट्स और लाइसेंस प्राप्त प्रतिष्ठानों में शराब की बिक्री और सेवन की अनुमति दे दी है। यह कदम सऊदी अरब की ‘विजन 2030’ योजना के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य देश को पर्यटन और वैश्विक निवेश का आकर्षण केंद्र बनाना है. लंबे समय से सख्त शरीयत कानूनों के चलते शराब पर पूरी तरह से रोक थी, लेकिन अब इस नीति में ऐतिहासिक बदलाव किया गया.
सऊदी सरकार के फैसले के मुताबिक, देश में 70 साल में पहली बार 600 लाइसेंस वाली जगहों पर गैर-मुस्लिम पर्यटकों को शराब मिल सकेगी। ये 600 जगह फाइव-स्टार होटल, रिसॉर्ट, नियोम और रेड सी प्रोजेक्ट और सिंदलाह आइलैंड जैसे बड़े पर्यटन स्थलों पर बनाई जाएंगी। हालांकि शराब तय जगहों पर ही मिलेगी और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने की इजाजत नहीं होगी। शराब लाइसेंसिंग का ये कार्यक्रम 2026 में शुरू होगा। इसके चार साल बाद रियाद में एक्सपो 2030 होगा और आठ साल बाद (2034 में) पुरुष फुटबॉल वर्ल्ड कप होगा। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया है। सऊदी सरकार को लगता है कि विदेश से बड़ी संख्या में लोगों के आने की वजह से शराब की कुछ दुकानों को अनुमति देना जरूरी है।
