प्रदेशवार्ता. किसी लडकी को होटल में पार्टी के लिए ले जाने से नाराज पत्नी ने पति की सडक पर ही जमकर पिटाई लगा दी. पत्नी ने पिटने के साथ पति के कपडे उतरवाकर माफी भी मंगवाई. पत्नी पिटाई के बाद पति के उतरवाए कपडे भी साथ ले जा रही थी, कुछ लोगों ने बीच में पडकर पति को कपडे वापस दिलाए. पति को सडक पर लिटाकर चप्पलों से पीटने के बाद महिला दो लडकों के साथ बाइक पर बैठकर घर चली गई. पिटाई के बाद उठा पति घर के लिए पैदल ही निकल गया.
पति की पिटाई का ये मामला इंदौर के लसूडिया क्षेत्र का हैं. घटना क्लिफ्टन कार्पोरेट बिल्डिंग के सामने मंगलवार देर रात को हुई. पति की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं. वीडियो में दिख रहा है कि पत्नी पीटते हुए पति पर धोखा देने का आरोप लगा रही हैं. महिला इस दौरान गुस्से में दिखाई दे रही हैं. पिटने वाला युवक नशे में धुत हैं. एडिशनल डीसीपी जोन. 2 अमरेंद्रसिंह के मुताबिक घटना स्कीम. 78 की बताई जा रही हैं. सडक पर लिटाकर पति को पीटने का मामला सामने आने के बाद पुलिस दोनों को तलाश रही हैं.
