क्राइम

सतवास पुलिस ने पकडा दस लाख रुपए का गांजा, घेराबंदी की तो एक पकडा गया, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार

प्रदेशवार्ता. सतवास पुलिस ने गांजे की बडी खेप पकडी हैं. दो आरोपी गांजा बाइक पर ले जा रहे थे. पुलिस ने रोका तो भागने लगे. पुलिस ने एक आरोपी को पकड लिया, दूसरा फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक देवास पुनित गेहलोद के द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ के विरूद्ध आपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इस तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक सोम्या जैन, अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद आदित्य तिवारी के मार्गदर्शन में 15 जून को सूचना प्राप्त हुई की आरोपी शाकिर मेवाती पिता कमरुद्दीन मेवाती निवासी दौलतपुर थाना इछावर जिला सीहोर एवं तूफेल पिता जलालुद्दीन मेवाती उम्र 28 साल निवासी ग्राम दौलतपुर थाना इछावर जिला सीहोर एक मोटरसाइकिल पर बैठकर अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिए खातेगांव के रास्ते से सतवास तरफ आने वाले हैं जिस पर थाना प्रभारी सतवास निरीक्षक बी.डी. बीरा द्वारा टीम का गठन कर सतवास खातेगांव रोड पर ग्राम पीपल कोटा के पास नाकेबंदी की गई तो एक मोटरसाइकिल एमपी 04 क्यूएस 0529 आती दिखी जिस पर दो व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक आरोपी शाकिर मेवाती पिता अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. मौके पर एक आरोपी तुफैल मेवाती निवासी दौलतपुर को पकड़ा गया जिसके पास से एक सफेद रंग के थेली में 10. 320 kg मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ कीमती करीब दस लाख रुपए व एक मोटरसाइकिल मिली. आरोपी तुफैल मेवाती और साकिर मेवाती निवासी दौलतपुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय पेश किया गया न्यायालय द्वारा उसे जेल दाखिल किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button