प्रदेशवार्ता. देवास जिले की सतवास तहसील में बुधवार को नगर परिषद की अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान उस समय हडकंप मच गया जब एक दंपत्ति ने अतिक्रमण मुहिम के विरोध में खुद पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला लिया. गंभीर हालत में दोनों को इंदौर रेफर किया गया. इस दुखद घटना से लोग गुस्से में आ गए. नाराज लोगों ने बस स्टैंड पर चक्काजाम कर दिया. लोगों की नाराजगी प्रभारी तहसीलदार के रवैये को लेकर थी, लोगों का आरोप था कि प्रभारी तहसीलदार के खराब रवैये से नाराज होकर ही दंपत्ति संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास ने खुद पर पेट्रोल छिडकर आग लगा ली. अब देर रात कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने प्रभारी तहसीलदार सतवास अरविंद दिवाकर को निलंबित कर दिया हैं. आदेश में कलेक्टर ने लिखा कि तहसीलदार ने पूर्व से तैयारी नहीं की जिस कारण ये स्थिति निर्मित हुई और दंपति ने खुद को झुलसा लिया और जनता आक्रोशित हो गई. इससे शासन की छवि भी धूमिल हुई.




