प्रदेशवार्ता. जतरा मैदान स्थित पानी की टंकी पर एक युवक नशे की हालत में आत्महत्या की नीयत से चढ़ गया। करीब 30 मिनट तक भयंकर ड्रामा चला, जिस की सूचना थाना प्रभारी बीडी वीरा को दी गई। तत्काल मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस बल रवाना किया। बहुत ही सतर्कता से आरक्षक राजेन्द्र राजपूत ने सिविल ड्रेस में पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर युवक को दबोचा, प्रधान आरक्षण रविराव जाधव के सहयोग से युवक को नीचे उतरा गया। उसके बाद युवक को सतवास थाने ले गए। पूरे मामले में अभी तक युवक मुकेश पलासिया द्वारा आत्महत्या के प्रयास के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल युवक काफी अधिक नशे में है। वहीं सूत्रों के अनुसार परिवारिक विवाद के चलते युवक के द्वारा यहां कदम उठाने की जानकारी मिली है। युवक को कुशलता पूर्वक उतरने पर उपस्थित जन सैलाब द्वारा पुलिस कर्मियों का तालियों से अभिवादन किया। पूरे मामले में प्रधान आरक्षक रविराव जाधव, आरक्षक राजेन्द्र राजपूत, धनश्याम परमार की अहम भूमिका रही।
