प्रदेशवार्ता. सतवास थाना अंतर्गत आने वाले गांव नामनपुर के तीन चोरों ने बीएनपी थाना अंतर्गत आने वाले एक वेयरहाउस से गेहूं चोरी किए थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 20 जून को कोई अज्ञात व्यक्ति उसके वेयरहाउस का ताला तोड़कर वेयरहाउस मे रखे 57 बोरी गेहूं पिकअप में भरकर चोरी कर ले गए है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बैंक नोट प्रेस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किए गए। तकनीकी एवं मुखबिर साक्ष्य के आधार पर आरोपी 01.सालगराम पिता मनोहर सिंह उम्र 29 साल निवासी ग्राम नामनपुर थाना सतवास जिला देवास 02.शांतिलाल पिता मनोहर सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम नामनपुर थाना सतवास जिला देवास 03.सुनील पिता रामप्रसाद मंसौरे उम्र 3 साल निवासी ग्राम नामनपुर थाना सतवास जिला देवास को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया.
