प्रदेशवार्ता. देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने सयाजी द्रार के करीब बन रहे गणेश मंदिर को लेकर संस्था सिध्दी विनायक को एक पत्र लिखा हैं. पत्र संस्था संयोजक के नाम पर हैं. पत्र में सांसद सोलंकी ने पुराने मंदिर को भव्य रूप देने पर संस्था का दिल से आभार माना हैं. लिखा कि में भी परिवार के साथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होना चाहता हूं. साथ ही भव्य मंदिर बनने पर हर्ष भी जताया. श्रद्धा के साथ अपनी तरफ से सांसद ने एक लाख रुपए का चेक भी देने की बात कही है. लिखा कि आपकी संस्था के कार्यालय की जानकारी नहीं होने से चेक मैने अपने कार्यालय में छोड दिया हैं. आप संस्था के किसी भी व्यक्ति को भेजकर चेक ले जा सकते हैं. सांसद ने पत्र में लिखा कि मंदिर बनने पर सभी सनातनी खुश है तथा आपने सनातन की परिकल्पना को और मजबूती दी हैं. आगे पत्र में सांसद ने लिखा कि स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर भूमाफिया की नजर हैं. मुझे इस बात की चिंता है कि कतिपय तत्व इस पर कब्जा नहीं जमा ले, खाली जमीन पर कैंसर अस्पताल और नशामुक्ति केंद्र प्रस्तावित हैं. मैने कल इसी को लेकर फेसबुक पर लिखा था लेकिन उसे गलत तरह लिया गया. मेरी छवि खराब करने की असफल कोशिश. की गई. ( ऊपर प्रेषित सांसद महेंद्रसिंह का विस्तार से पत्र पढे)


