प्रदेशवार्ता. प्रयागराज महाकुंभ में इंदौर की नीली आंखों वाली लड़की खूब चर्चा में हैं. खूबसूरत आंखों और सादगी की वजह से मोनालिसा इंटरनेट सेंसेशन बन गई है। लडकी वहां पर माला बेचने गई थी. महाकुंभ में आने वाले लोग सुंदर आंखों वाली लड़की के साथ सेल्फी लेना नहीं भूल रहे हैं। इस दौरान एक साक्षात्कार में मोनालिसा ने अपने संघर्ष की कहानी भी बताई हैं. वे बता रही है कि कैसे भाई की पढाई के लिए उन्हें स्कूल छोडना पडा. मोनालिसा की ये कहानी बता रही है कि वो दिल से भी खूबसूरत हैं. मोनालिसा बताती है कि वे भी पढना चाहती थी लेकिन हालत कुछ और कहानी कह रहे थे. वे बताती है कि मेरी मां माला बेचने के लिए जाती थी तो ऐसे में भाई को दिक्कत होती थी। मां की अनुपस्थिति में भाई के कपडे धोना व अन्य काम जिसके बाद भाई परेशान न हो करने लगी. इसके चलते में केवल दो ही दिन स्कूल जा सकी और मैंने स्कूल छोड़ दिया. इसके बाद भाई अच्छे से स्कूल जाकर पढ़ाई करने लगा। मोनालिसा का भाई के लिए त्याग की कहानी सामने आने के बाद लोग तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि खूबसूरत आंखों के साथ ही मोनोलिसा का दिल भी खूबसूरतहै.
