प्रदेशवार्ता. दो महीने के समोसे और बूंदी का कितना बिल बन सकता हैं…? अगर आंगनवाड़ी केंद्र के लिए कुछ छोटा. मोटा सामान खरीदा तो उसका बिल कितना होगा…? मप्र की एक ग्राम पंचायत ने दोनों का मिलाकर 1 लाख 20 रुपए से ज्यादा का बिल बनाया हैं. अब ये बिल वायरल हो रहा हैं. मप्र के शहडोल में गोहपारू जनपद पंचायत में आती है रामपुर ग्राम पंचायत. अब इस पंचायत में गड़बड़झाला सामने आया है। यहां बूंदी और समोसे के नाम पर लगभग 70 रुपए के बिल पास कराए गए। साथ ही, आंगनबाड़ी के लिए कुकर, कुर्सी जैसी चीजों के नाम पर 53,000 रुपए के बिलों का भुगतान हुआ मामले पर जनपद सीईओ गोहपारू सुधीर दिनकर ने कहा कि ग्राम पंचायत रामपुर में हुए बिल भुगतान की जानकारी उन्हें मिली है। जांच कराई जाएगी और नियमों के तहत कार्रवाई होगी।
गोहपारू जनपद पंचायत के रामपुर गांव के ये बिल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन बिलों के अनुसार, दो महीने में बूंदी और समोसे के नाम पर लगभग 66,950 रुपये के पांच बिल पास हुए हैं। इसके अलावा, आंगनबाड़ी के लिए कुकर, कुर्सी, गिलास और चिमटा जैसी चीजों के नाम पर लगभग 53,000 रुपए के तीन बिलों का भुगतान हुआ है।
