प्रशासनिक

आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर चयन करवाने के लिए मांगे थे 40 हजार रुपए, देवास कलेक्टर ने पर्यवेक्षक को किया निलंबित

प्रदेशवार्ता. कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास परियोजना खातेगांव अमिता जाट को अपने कर्तव्य के निर्वहन में घोर लापरवाही पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन आदेश में उल्लेख है कि पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास परियोजना खातेगांव अमिता जाट जिला देवास के विरुद्ध मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास को शिकायत प्राप्त हुई कि अमिता जाट द्वारा पूजा कर्मा पिता अबजसिंह कर्मा ग्राम बरखेडी की आंगनवाडी सहायिका की नियुक्ति हेतु 40,000 रुपए की मांग की गई, जिसकी जांच हेतु कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना खातेगांव जिला देवास को पत्र जारी किया गया। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना खातेगांव द्वारा शिकायत की जांच कर अवगत कराया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा जाच के दौरान बताया गया कि अमिता जाट सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा ग्राम बरखेडी निवासी पूजा कर्मा से आंगनवाडी सहायिका के पद पर चयन करवाने हेतु 40 हजार रुपये की मांग की गई. परियोजना अधिकारी खातेगांव द्वारा यह भी बताया गया कि अमिता जाट पर्यवेक्षक के विरूद्ध अन्य शिकायत अनुसार शिकातयकर्ता आरती पिता हीरालाल मेहदिया ग्राम सुरजना द्वारा शिकायत की गई कि अमिता जाट सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा ग्राम सुरजना निवासी आरती पिता हीरालाल मेहदिया से आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर चयन करवाने हेतु 30 हजार रुपए की मांग की गई। अमिता जाट पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास परियोजना खातेगांव से उक्त शिकायतों के संबंध में लिखित कथन प्रस्तुत करने हेतु परियोजना अधिकारी खातेगांव के द्वारा निर्देशित किया गया परन्तु अमिता जाट द्वारा कोई कथन / जवाब प्रस्तुत नहीं किए गए । श्रीमती अमिता जाट देवास को उक्त शिकायत के पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास परियोजना खातेगांव जिला संबंध में अपना पक्ष रखने हेतु परियोजना अधिकारी खातेगांव द्वारा दिये गये पत्र के बावजूद भी उनके द्वारा अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नही किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button