आपका शहरआपका शहरक्राइमप्रदेशप्रदेश

इतना गुस्सा..! नाबालिग लडका कपडे लेने दुकान पर पहुंचा तो बुजुर्ग टेलर ने दोपहर में आने के लिए कह दिया.. ये बात नगवार गुजरी और नाबालिग ने डंडों के वार से कर दी हत्या


प्रदेशवार्ता. क्या बच्चे भी हिंसक हो रहे हैं. क्या धैर्य और संयम समाज से कम होता जा रहा हैं. एक दिन पहले 31 जनवरी को जयपुर में जो कुछ हुआ वो गहरी चिंता पैदा करने वाला मामला हैं. दरअसल जयपुर में महज 14 साल की उम्र का लडका टेलर की दुकान पर अपने कपडे लेने के लिए गया था. 60 साल के बुजुर्ग टेलर ने नाबालिग को दोपहर में आकर कपडे ले जाने की बात कही. बस इतना सुनते ही नाबालिग आपे से बाहर हो गया और उसने बुजुर्ग के सिर पर डंडे मारकर मौत के घाट उतार दिया. मौके पर ही उसे दूसरे लोगों ने पकडकर पुलिस के हवाले किया.
घटना शुक्रवार 31 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे हुई. जयपुर के चौमूं पक्का बंधा चौराहे पर देव हॉस्पिटल के पास टेलर सूरजमल प्रजापति (60) की दुकान है. शुक्रवार सुबह वो दुकान पर कपड़े सिल रहे थे, तभी नाबालिग आरोपी लड़का वहां आया और उसने अपने सिलने के लिए दिए हुए कपड़े मांगे. सूरजमल ने कहा कि अभी कपड़े नहीं सिले हैं, ये बात सुनकर लड़का भड़क गया. आरोप है कि इसके बाद उसने सूरजमल पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग टेलर लहूलुहान हो गए. आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोपी लड़के को पकड़ लिया. बुजुर्ग टेलर के बेटे रतन ने बताया कि पिता के सिर पर डंडे से हमला करने की जानकारी मिलते ही वो दुकान पर पहुंचे और खून से लथपथ पिता को अस्पताल लेकर भागे. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें देखा और मृत घोषित कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button