देवास। बुधवार को कन्नौद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम का कन्नौद पुलिस थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक कैलाश कुंडल एवं साथी गणों ने ज्ञापन दिया। दिए गए ज्ञापन में बताया कि नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी और कांग्रेस नेता आमीन ताज को थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी ने गलिया दी व धमकाया तथा आमीन ताज पर झूठा प्रकरण 11 जनवरी को दर्ज किया गया। जिसकी शिकायत आमीन द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद को की, उक्त मामले के सारे फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद है। सीसीटीवी के रिकार्ड को सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 2 बजे तक के घटनाक्रम की जांच की जाएगी तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि थाना प्रभारी ने अमीन को धमकाया व गंदी गालियां दी. आमीन ने थाना प्रांगण में फरियादी को नहीं धमकाया है। यह बात भी जांच में साफ हो जाएगी। अतः श्रीमान से निवेदन है कि मामले की जांच कर आमीन का नाम एफआईआर से हटाया जाए व थाना प्रभारी कन्नौद पर आमीन को धमकाने व गंदी गालियां देने के मामले में प्रकरण दर्ज किया जाए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केतन एडलक ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देते समय जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पार्षद फारुख केले वाले, पूर्व मंडी अध्यक्ष अशोक अंचेरा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राधू पहलवान, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव अकरम खान, प्रेम पटेल, रवि परमार, सद्दाम खान आदि लोग मौजूद थे।
