आपका शहर

देवास जिले में 1170 लोगों का बिजली बिल को लेकर खत्म हुआ तनाव…कमाई का रास्ता भी खुला

इलेक्ट्रिक वाहनों को सौर ऊर्जा से चार्ज कर पेट्रोल का पैसा भी बच रहा, भविष्य में चार्जिंग स्टेशन बनाकर बडा सकते कमाई
देवास. बिजली के बिलों में साल दर साल बढोत्तरी ही हुई हैं. महंगी होती बिजली आमजन के बजट से बाहर जा रही हैं. गर्मी के मौसम में जब 24 घंटे कूलर, पंखे चलते हैं तब बिजली के बिल दो से तीन गुना तक बढ जातें हैं. ऐसे में आम आदमी का बजट गडबडा जाता है. वो करे भी तो क्या करें? अब तो गर्मी के मौसम का दायरा भी बड गया हैं, इसी के साथ पंखे, कूलर की आदत सी हो गई हैं. सवाल यह है कि भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरी करने के लिए एक आम आदमी क्या करे? ये तो तय है कि बिजली दिन पर दिन महंगी ही होना है. आगे जब बिजली का निजीकरण होगा उस समय बिजली आम आदमी के बजट से बाहर जा चुकी होगी. ऐसे में निम्न और मध्यवर्गीय परिवार के लिए सौर ऊर्जा का ही विकल्प बचता है. सौर ऊर्जा भविष्य की जरूरत है. ऊर्जा जरूरतों को आम आदमी पीएम सूर्य घर योजना से जुडकर पूरा कर सकता है. इस योजना के तहत निर्धन और मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस योजना से देवास जिले के 1170 लोगों के बिजली बिल में कमी आई है. साथ ही लोग ग्रीन एनर्जी का भी लाभ ले रहे है। योजना का लक्ष्य लोगों के घरों को बिजली बिल की राशि को कम करना है। साथ ही ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना भी है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि भविष्‍य में वैकल्पिक स्‍त्रोतों से बनने वाली बिजली पर निर्भरता में कमी की जा सके। इस योजना से पर्यावरण को फायदा मिलेगा। सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत सोलर पैनल लगवाने पर आपको सब्सिडी प्राप्त होगी। यह सब्सिडी ₹30,000 से लेकर ₹78,000 तक की हो सकती है, जो विभिन्न किलोवॉट वाट के सोलर पैनल पर विभिन्न प्रकार की होती है। इस सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के अंतर्गत, भारत सरकार ने ‘पीएम सूर्य घर योजना’ के नाम से इसे शुरू किया है
सोलर रूफटाप योजना के लाभ…

घर की छत पर सोलर पैनल लगने से बिजली की समस्या से परेशानी नहीं होगी।

सोलर पैनल लगाने से बिजली का उत्पादन सौर ऊर्जा से होगा, जिससे कोयले का उपयोग कम होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में जहां बिजली नहीं पहुंचती थी, वहां भी अब आसानी से बिजली पहुंचेगी।

सभी को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी क्योंकि सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे उत्पन्न बिजली का उपयोग हो सकेगा और बाकी बिजली विभाग को बेची जा सकेगी।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत सोलर पैनल लगाने पर कम कीमत पर मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button