आपका शहरधर्म-अध्यात्म

देवास में उर्स गरीब नवाज पर होगा दो दिवसीय आयोजन

देवास।  शहर काजी अशरफी विंग के तत्वाधान में प्रतिवर्ष  गरीब नवाज की छटी शरीफ के अवसर पर उर्स आयोजित किया जाता है. गौरतलब है कि पिछले 35 वर्षों से उर्स गरीब नवाज का आयोजन किया जा रहा हैं।  इस वर्ष भी उर्स का यह दो दिवसीय आयोजन बीसीएम स्कूल रोड स्थित अमन गार्डन में होगा।शहर काजी देवास सिनियर मौलाना इरफान अहमद अशरफी साहब ने पिछले साल के बेहतर कार्यकाल के लिए  पुनः डाक्टर शरीफ जमाल अशरफी को शहर काजी अशरफी विंग का सदर बनाया,  साथ ही विंग के खजांची के पद पर शाकिर मस्तान को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर  काजी नोमान अहमद अशरफी ने कहा कि हुजूर ग़रीब नवाज़ की बारगाह से बिला तफ़रीके मजहबो मिल्लत हर इंसान फैज हासिल करता है। ग़रीब नवाज़ ने अपने हर मानने वाले को मोहब्बत का दरस दिया है। हमें ग़रीब नवाज़ के पैग़ाम को आम करने की जरूरत है। काजी हुसैन अहमद अशरफी, सीरत कमेटी अध्यक्ष शकील पठान सईद खान अशरफी गुडडू पटेल  रईस संजरी, रईस चिश्ती, राजा कुरेशी, , परवेज़ विनर अशरफी, शाहजाद मुकादम, शादाब अशरफ़ी,गुडडू भाई फ्रूट वाले, जाबिर नूरी जफर मंसूरी, जाहिद सागर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button