– जो उत्साह बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर लगाने में दिखा रही वो उत्साह अघोषित बिजली कटौती रोकने में नजर क्यों नहीं आता…?
देवास. कई लोग शहर में ऐसे है जिनके खातों में मिनिमम बेलेंस भी नहीं होता… कई लोग ऐसे भी मिलेंगे जो अब भी स्मार्ट फोन उपयोग नहीं करते… लेकिन अब ऐसे लोग सावधान हो जाए. बिजली कंपनी बडी तैयारी कर रही है. देवास शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है. शहर के अंदर ही अब तक 47 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली कंपनी की हर माह मीटर रीडिंग लेने की हेडक भी खत्म हो जाएगी. ये मीटर सेलफोन की तरह ही काम करेंगे, आपके मीटर का बेलेंस खत्म होते ही वार्निग आ जाएगी कि जल्द अपना स्मार्ट मीटर चार्ज करा लो वर्ना कभी भी बिजली गुल हो जाएगी. स्मार्ट मीटर को लेकर कंपनी के कई लंबे दावे हैं लेकिन हकीकत यह भी है कि आज भी बिजली कंपनी अघोषित कटौती से शहर को मुक्त नहीं करा पाई है. शहर में किसी न किसी क्षेत्र में हमेशा बिजली गुल हो जाती हैं. पिछले शनिवार की ही बात करते है, औद्योगिक फीडर से जुडे बावडिया और कुछ अन्य कालोनियों में रातभर बिजली गुल रही. अब बात स्मार्ट मीटर की… तमाम दावों के बीच इन मीटरों को लेकर सवाल भी उठे है, खासकर इनकी रफ्तार को लेकर… बडवानी शहर में तो लोगों ने बिजली कंपनी का यह कहकर घेराव कर दिया था कि ये मीटर काफी तेज भाग रहे है और बिजली बिल पहले से कहीं ज्यादा आ रहे हैं. अब देखना यह है कि देवास में ये मीटर क्या कथा कहते हैं, 47 हजार मीटर कंपनी लगा चुकी है.
स्मार्ट मीटर में क्या है खास…
- स्मार्ट मीटर में आपको बिजली फोन से रिचार्ज करना होगा।
- स्मार्ट मीटर में बिना रिचार्ज किए आप बिजली नहीं जला पाएगे।
- रिचार्ज के प्लान के मुताबिक आपका बिजली खपत कर सकेंगे।
- स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को पहले से ही पता होगा कि कितना बिजली बिल खपत करना है। इसका फायदा ये है कि अगर आप बाहर जाते हैं तो आपको एक भी रुपये नहीं देना होगा।
