प्रदेशवार्ता. शादी में तो खूब शोर मचाया, जमकर नाचे लेकिन दुल्हन की विदाई के समय कैसेट उलझ गई. विदाई के बाद निकली दुल्हन ससुराल की जगह थाने पहुंच गई. दूल्हा. दुल्हन के नए जीवन की शुरुआत थाने पर हाजिरी के साथ हुई. दूल्हा. दुल्हन और नाचते बारातियों के लिए ये मुसीबत डीजे के कारण आई. मामला ग्वालियर का है. थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक डीजे वाहन तेज आवाज के साथ निकल रहा था. पुलिस ने डीजे जब्त कर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया और सभी को थाने बैठा लिया. ग्वालियर जिले के मोहनपुर इलाके के रहने वाले हरिओम सिंह बारात लेकर शहर के ही थाटीपुर थाना इलाके के हरनाम पुरा बजरिया में दुल्हन को लेने पहुंचे थे। रात भर शादी बड़ी ही धूमधाम से हुई और सुबह होते ही जब दुल्हन की विदाई का टाइम आया तो बारात में आए लोग डीजे के साथ विदाई कराने लगे। इसके बाद दुल्हन की डोली तेज आवाज में बज रहे डीजे के साथ ग्वालियर के थाटीपुर थाना के सामने पहुंची तो बाराती उलझ गए. डीजे बजाने को लेकर पहले पुलिस वालों ने बरातियों को समझाया, लेकिन बारातियों ने पुलिस की बात नहीं मानी. इसके बाद पुलिस ने डीजे और बारातियों को थाने में बैठा दिया. दूल्हा थाने के अंदर था तो दुल्हन उसका बाहर गाडी में इंतजार कर रही थी. दुल्हन थाने के बाहर गाडी में बैठी रही. कुछ देर बाद थाने की सीढियों पर आकर बैठ गई और रोती रही. पुलिस ने दूल्हा. दुल्हन को तो घर जाने दिया लेकिन नियम तोडने पर दूल्हे के जीजा और कुछ बारातियों को थाने पर रोक लिया. डीजे संचालक को भी पुलिस ने थाने में रोक लिया.
