बागली विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा
देवास। बिजली कंपनी खराब ट्रांसफार्मरों को समय पर बदल नहीं पा रही हैं, जिसके चलते बागली क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी हुई हैं । अगर बिजली कंपनी इसमें सुधार कर ले तो ग्रामीणों की परेशानी दूर हो जाए । बागली विधायक के खराब ट्रासफार्मरों का मुद्दा उठाते ही बिजली कंपनी के बडे बडे दावे धाराशायी हो गए, जो वे बैठक में गिना रहे थे।
बागली विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विधायक बागली मुरली भंवरा और कलेक्टर ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में जनपद पंचायत सभाकक्ष बागली में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी. बैठक में विद्युत विभाग में बागली विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी। बागली विधानसभा क्षेत्र में विभाग द्वारा एसएसटीडी और आरडीएसएस अंतर्गत किये कार्यों की जानकारी दी। घोषित एवं अघोषित अवैध कॉलोनियों को स्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान करवाने के लिए सुगम विद्युत (सुविधा) योजना लागू की गई है। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा घोषित एवं अघोषित अवैध कॉलोनियों को स्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान करवाने के लिए सुगम विद्युत (सुविधा) योजना लागू की गई है। जिसपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग द्वारा एसएसटीडी और आरडीएसएस अंतर्गत किये जा रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें। कोई समस्या तो नहीं आ रही है इस संबंध में जानकारी दें। बागली विधायक श्री भंवरा ने कहा कि बागली विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की समस्याएं ज्यादा आती है, ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में विभाग शीघ्र ठीक करने की कार्यवाही करें।
स्वास्थ्य कर्मचारी अन्य जगह अटैच…
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले में बागली विधानसभा क्षेत्र में मातृ मृत्यु दर सबसे ज्यादा होने पर सीएमएचओ को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश दिये। विधायक श्री भंवरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में डॉक्टर समय पर अस्पताल नहीं पहुंचत रहे हैं। बागली विधानसभा के स्वास्थ्य कर्मचारियों को जिले में अन्य जगह अटैच किया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएमएचओं कार्रवाई के निर्देश दिए। पुंजापूरा में डॉक्टर नहीं होने पर एक नियमित डॉक्टर रखने के निर्देश दिये।
जो ठेकेदार काम नहीं करे उसे करे ब्लैकलिस्ट..
जल जीवन मिशन की समीक्षा की इस दौरान बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र में 159 नल जल योजनाएं संचालित है। जिसमें 87 पूर्ण हो चुकी है, 72 पर काम चल रहा है। विधानसभा क्षेत्र में बागली विकासखंड में 133 और कन्नौद विकासखंड में 26 नल जय योजनाएं चल रही है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्र में चल रही सभी नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य नहीं करने वालें ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेड करें।
