आपका शहरस्वास्थ्य

 – मध्याह्न भोजन के नाम पर बच्चों की सेहत से खिलवाड, कई बार शिकायतों के बाद पंचनामा बना लेकिन नहीं सुधरा बच्चों का भोजन

बच्चों के लिए बनाए थे कडी चावल.. चावल कच्चे थे, कडी से आ रही थी दुर्गंध…

 सतवास ( राजा खान) । मध्याह्न भोजन के नाम पर बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड किया जा रहा हैं। गुरुवार को बच्चों को भोजन में कडी चावल परोसा गया था, लेकिन चावल अधपके ही रह गए, जो कडी बच्चों के भोजन में पहुंची वो दुर्गंध मार रही थी। खराब खाने को बच्चों ने नहीं खाया। पालकों की शिकायत के बाद बच्चों का भोजन चेक करने नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित अन्य लोग पहुंचे थे। जनसेवकों ने मौका पंचनामा बनाया, लेकिन सवाल यह भी है कि ये व्यवस्था कब सुधरेगी..?  पहले भी खराब भोजन परोसा गया, उसकी शिकायतें हुई, पंचनामा बना लेकिन हुआ कुछ नहीं। बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड जारी हैं।                                                               गुरुवार को बच्चों ने हंगामा कर दिया।  खराब भोजन परोसा गया तो बच्चों ने मध्याह्न भोजन करने से साफ साफ मना कर दिया। जानकारी के अनुसार पिछले चार साल से मध्यान्ह भोजन में लापरवाही की जा रही है। बच्चों को घटिया भोजन दिया जा रहा हैं। शिकायतें पहले भी की गई लेकिन हर बार पंचनामे बनाने के बाद कहानी खत्म हो जाती हैं। जो खाना बच्चों को परोसा जाता है वो मीमांसा समूह  बनाता हैं। समूह द्रारा नगर परिषद सतवास नगरीय क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में भोजन का वितरण किया जाता हैं।   ये समूह कभी भी बच्चों को मीनू के अनुसार भी  भोजन नहीं देता हैं। भोजन का मीनू ठेकेदार तय कर लेता हैं। जो ठेकेदार की मर्जी होगी वो ही भोजन बच्चों को मिलता हैं।  गुरुवार को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सतनाम सिंह बग्गा, उपाध्यक्ष  सुमित पलाश्या, पार्षद प्रतिनिधि अयूब खा बनारसी, भाजयुमो महामंत्री योगेश शर्मा ने बच्चों ओर पालकों की शिकायत पर विद्यालय का निरीक्षण किया।   निरीक्षण के दौरान पाया गया की बच्चों को कड़ी चावल दिए गए। निरीक्षण दल को चावल कच्चे मिले, जिन्हें ठीक तरीके से पकाया नहीं गया। वही कड़ी में दुर्गंध आ रही थी।  जो बच्चों के खाने योग्य नहीं थी। तुरंत जनशिक्षक को मौके पर बुलाकर पंचनामा बनवाया गया।  वही बच्चों के लिए नाश्तें की व्यवस्था करवाई गई। बच्चों ओर विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बताया कि आए दिन घटिया भोजन समूह द्वारा दिया जा जाता हैं।  रोटी भी कच्ची पक्की आती है। जिला पंचायत सीइओ को भी मध्यान्ह भोजन की अनियमिता की जानकारी दी गई, जिस पर सीआईओ  हिमांशु प्रजापत द्वारा कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया। पालक और पार्षदों ने बताया की यदि सीईओ समय रहते कार्यवाही नहीं करते है तो मंगलवार को जन सुनवाई में पहुंच कर कलेक्टर के सामने घटिया खाने की शिकायत रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button