क्राइम

रात में सागोन के पेडों को काटा.. सुबह गाडी में भरकर ले जा रहे थे..वन अमले ने घेराबंदी कर पकडा..


प्रदेश वार्ता । लकडी तस्कर बाज नहीं आ रहे. रात में सागोन के पेडों को काट रहे हैं और अलसुबह उन्हें ठिकाने लगा रहे. ऐसे ही एक मामलें में कन्नौद वन विभाग के अमले ने लकडी तस्करों को पकडा है. वन विभाग के अमले को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर सागोन की लकडियों को काटकर ठिकाने लगा रहे हैं. मुखबीर से मिली जानकारी के बाद घेराबंदी कर गुरूवार सुबह 6.40 बजे सिया चौकी कन्नौद पर एक बोलेरो मैक्स पिकअप एमपी 04 व्हायए 8964 को पकडा. वाहन में 16 नग सागोन के मिले जिनकी कीमत 80 हजार रुपए से ज्यादा हैं. वाहन चालक ललित पिता जमना प्रसाद निवासी मोगरा फूल तहसील सीहोर और वाहन मालिक अनिल मालवीय निवासी भाऊखेडी जिला सीहोर पर वन अधिनियम 1927 की धारा 26,41 एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया हैं. वन अमले ने वाहन चालक की निशानदेही पर कन्नौद से कुसमानिया, विक्रमपुर, लिली के पास बीट बांगडदा कक्ष क्रमांक 295 में चेकिंग करी तो वहां सागोन पेड के ठूंठ मिले. आरोपियों ने इन्हें रात में ही काटा था. कटे पेड के पास ही सागोन लट्ठे भी मिले. कार्यवाही में डिप्टी रेंजर कन्नौद केदार कलम, डिप्टी रेंजर कुसमानिया अजय श्रीवास, बीटगार्ड कुसमानिया दीवानसिंह, बीट गार्ड भिलाई संतोष बागवान आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button