प्रदेशवार्ता. मप्र में जगहों के नाम बदले जा रहे हैं. अकेले देवास जिले में सीएम डा. मोहन यादव 54 गांवों के नामों को बदलने की घोषणा फरवरी माह में मंच से करके गए थे. इनमें देवास जिले के मुरादपुर, हैदरपुर, शमशाबाद, आमलाताज, हरजीपुरा, रांडीपुरा, इस्माईल खेडी, इलासखेडी, जलालखेडी, मोचीखेड़ी, इस्लाम नगर, मुरादपुर, घटिया गयासुर, पीर पाडलिया, चांदगढ़, नोसराबाद, इस्लामपुरा मुंडला, खोनपुर पीपलिया, मोहम्मदपुर, अजिजखेड़ी, आजमपुर, अलीपुर, बापचा नायता, नबीपुर, मिर्जापुर, अकबरपुर, सालमखेड़ी, हेबतपुरा, निजामडी, फतेहपुरा खेड़ा, फतनपुर, कल्लूखेड़ी, मोहम्मद खेड़ा, निपानिया हुर-हुर, मोहम्मद पुर, मिरजापुर, नोसराबाद, रसूलपुर, ईस्माइलखेडी, पिपल्या जान, मौला, अजनास, तमखान, मिर्जापुर, संदलपुर ,सलामत, रेहमान पुरा, सिंकदर खेडी, फतेहगढ, मिर्जापुर, दावद, मसनपुरा, अतवास, कांटाफोड गांव शामिल थे।
इसी तरह देवास के पास के जिले उज्जैन और शाजापुर में भी गांवों के नाम बदले गए थे. उज्जैन जिले में तीन गांवों के नाम बदले गए थे, जिसमें मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर, जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर, और गजनी खेड़ी का नाम चामुंडा माता नगरी रखा गया था. वहीं शाजापुर में भी उर्दू या इस्लामिक प्रभाव वाले नामों को हटाकर हिंदू सांस्कृतिक नामों से प्रतिस्थापित किया गया। निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, और खजूरी अल्लाहादाद को खजूरी राम समेत 11 गांवों को नया नाम दिया गया।
नाम बदलने की सियासत में अब राजधानी भोपाल के अंदर भी तेजी से काम शुरू हो चुका हैं, कुछ नाम बदल दिए गए, कुछ को बदलने के प्रस्ताव बनवाए गए हैं. अशोका गार्डन को रामबाग का नाम देने का प्रस्ताव नरेला विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों की तरफ से आया है। इसी प्रकार अशोक गार्डन सब्जी मंडी तिराहे का नाम विवेकानंद के नाम पर करने का प्रस्ताव स्थानीय पार्षद सूर्यकांत गुप्ता ने दिया है। निगम अध्यक्ष ने बताया कि नवाब हमीदउल्ला के नाम से भोपाल में संचालित हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और स्कूल का नाम बदलकर राष्ट्रभक्तों के नाम से किया जाए। निगम को सड़कों और चौराहों के नामकरण करने का अधिकार है। स्कूल, कॉलेज और अस्पताल समेत अन्य संस्थाओं के नाम परिवर्तन करने का अधिकार भोपाल निगम को नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इसके लिए पत्र लिखे गए हैं।
