आपका शहरप्रशासनिक

उपयंत्री ने खराब निर्माण को देखते हुए ठेकेदार को काम बंद करने को कहा था, निर्देश के बाद भी चलता रहा काम

– वार्ड क्रमांक 6 में बन रही सडक की गुणवत्ता खराब, कुछ समय बाद ही दरक जाएगी सडक

 कन्नौद। सडक बनने की जो खुशी रहवासियों को हुई थी, वो अब वार्ड रहवासियों के लिए चिंता का कारण बन गई हैं। सडक निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा हैं। नगर परिषद का ठेकेदार मनमानी से काम कर रहा हैं।  ठेकेदार की मनमानी का आलम यह है कि उपयंत्री ने जांच के बाद काम रोकने के निर्देश दिए थे, लेकिन ठेकेदार ने काम नहीं रोका। रहवासियों का भी कहना है कि अगर सडक ऐसे ही बनी तो वो ज्यादा नहीं चल पाएगी। सवाल यह भी है कि जब उपयंत्री का ही आदेश नहीं चल पा रहा तो फिर रहवासियों का विरोध कहां टिक पाएगा ?

 नगर परिषद द्वारा वार्ड क्रमांक 6 में रहवासियों की सुविधा के लिए सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण एक ओर निर्माण कार्य के दौरान  तकनीकी खामियां की जा रही है. वही दूसरी और गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ठेकेदार के हौसलें इतने बुलंद है कि नगर परिषद के उपयंत्री द्वारा निरीक्षण के दौरान एस्टीमेट के अनुसार निर्माण न होने पर काम बंद करने का मौखिक आदेश देने के बाद भी बदस्तूर निर्माण कार्य जारी रखा गया। रहवासियों ने बताया कि निमार्ण कार्य मे धूलभरी बालू रेत का उपयोग किया जा रहा है। इस प्रकार शासन की राशि का बेखौफ होकर दुरुपयोग किया जा रहा है। 

इनका कहना 

 मौके पर निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य मे तकनीकी रूप से कमी पाई जाने एवं  टेंडर के अनुसार निर्माण कार्य न होने के कारण  तुरंत मौखिक आदेश देकर काम बंद करवा दिया गया था। इसके बावजूद यदि निर्माण कार्य किया गया है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

विवेक बेलिया- उपयंत्री

नगर परिषद कन्नौद

निर्माण कार्य में छोटी-मोटी कमी के कारण उपयंत्री द्वारा कार्य रुकवा दिया गया था। लेकिन इसके पश्चात उनसे चर्चा करने के बाद कार्य में सुधार कर पुन निर्माण कार्य शुरू कराया गया । 

भारत विश्नोई- ठेकेदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button