मामला उदयनगर थाने का, पुलिस के पास पहुंचे बेटी के परिजन, लिखाई रिपोर्ट
प्रदेश वार्ता. दहेज में कार नहीं मिलने से नाराज दूल्हा और उसके परिजन अपने असली रंग में आ गए. पहले तो खूब गाली देने लगे उसके बाद दुल्हन को साथ लिए बिना ही बारात लेकर अपने घर लौट गए. मामला थाने पहुंच तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया . घटना बताती है कि दहेज लोभियोंका मुंह से मनमाना दहेज मांगने का मामला अब भी खत्म नहीं हुआ हैं. देवास जिले की उदयनगर तहसील के गांव सितावन निवासी युवती खुशबू सेन ने परिजन के साथ पहुंचकर उदयनगर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शादी की रस्में पूरी करने के बाद भी दूल्हे के परिजन बारात वापस लेकर चले गए. 4 दिसंबर को खुशबू पिता हेमराज सेन की शादी इंदौर के बडा शिवबाग कालोनी के निवासी जयेश पिता राकेश श्रीनिवास के साथ हुई थी. इसी दिन शाम को जयेश परिजन के साथ बारात लेकर गांव सितावन आया था. रात में शादी की रस्में पूरी की गई. अगले दिन 5 दिसंबर को बत्ती मिलान की रस्म थी, जिसमें दूल्हे पक्ष ने कार की डिमांड रख दी. जब लडके के परिजन कार के लिए दबाव बनाने लगे तो लडकी के पिता बोले कि मेरी इतनी हैसियत नहीं है कि कार दे सकूं. पिता की साफ गौई से कही बात लडके के परिजन को नागवार गुजरी और कार नहीं मिलने से नाराज लडके के परिजन गाली गलौच पर उतर आए और नई दुल्हन को बिना साथ लिए वापस इंदौर चले गए.
