. जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्टर श्री गुप्ता के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह राशि दिलाई जाए
जनसुनवाई में आवेदक कैलाश बनवाडिया निवासी शंकरगढ़ देवास ने संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया।
मुआवजा राशि दिलाई जाए
जनसुनवाई में आवेदक बाबूलाल बैरागी पिता सूरजमल बैरागी निवासी बीराखेडी ने घर में आगजनी होने पर आर्थिक नुकसान हो जाने से मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया।
कृषि भूमि से अवैध कब्जा हटवाया जाये
जनसुनवाई में आवेदक संतोष पाटिल पिता अशोक पाटिल ने कृषि भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में आवेदन दिया।ग्राम पंचायत कन्हैरिया के निवासियों ने खेत में लटकते तारों को सही करवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
ये आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन के सीमाकंन, बिजली बिल कम कराने, नामाकंन, बंटवारा, रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाने, नालियों की साफ-सफाई करने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
