प्रशासनिक

देवास जिले में स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने किया कमाल, वसूला 1 करोड 63 लाख से अधिक का जल व संपत्ति कर

प्रदेशवार्ता. देवास जिले की 496 ग्राम पंचायतों में जल व संपत्तिकर वसूलने के काम में स्व सहायता समूहों की महिलाओं को लगाया गया था. अब जो वसूली आंकडा आ रहा है वो इन महिलाओं की सफलता की कहानी बता रहा हैं. कलेक्टर ऋतुराज सिंह भी इन स्व सहायता समूह की महिलाओं के काम से प्रभावित हुए और अब इन्हें सम्मानित किया जाएगा ताकि ये और बेहतर तरीके से काम करने के लिए प्रेरित हो.
कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई. कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में प्रगतिरत नल जल योजनाओं की समीक्षा कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईई पीएचई को निर्देश दिए कि कार्य में लापरवाही करने वाले सब इंजीनियरों पर कार्यवाही करें। इस दौरान डीपीएम एनआरएलएम शीला शुक्ला ने बताया कि स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा ग्रामों में जल एवं संपत्ति कर वसूल किया जा रहा है। जिसमें जिले की 496 ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ 63 लाख 41 हजार 651 रुपए की राशि वसूल की गई है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कर वसूली में अच्छा कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित करने के निर्देश डीपीएम एनआरएलएम को दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर परिषद क्षेत्र में सड़क पर दुकान लगाने वालों को नोटिस देकर सड़क से हटाए। उन्होंने दोनों अपर कलेक्टरों को भी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. कलेक्टर श्री सिंह ने देवास एसडीएम आनन्द मालवीय को पूजन सामग्री में केमिकल का उपयोग करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने वसूली कार्य में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार खातेगांव अवधेश यादव को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में पशुपालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा पशु चिकित्सालय में गोवंश को लाया जाता है, परन्तु वहां से वापस नहीं लाते है, जिसपर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पूर्व में नगर निगम को इस संबंध में निर्देश दिए गए थे, परन्तु फिर भी लापरवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने हेल्थ ऑफिसर नगर निगम जितेंद्र सिसौदिया को कार्य में लापरवाही पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button