प्रदेश

मप्र में हैरान करने वाली घटना.. एक युवक को डंसने के पांच मिनट बाद ही मर गया जहरीला सांप

प्रदेशवार्ता. मप्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं. एक युवक को सांप ने डंसकर खुद की मौत बुला ली. महज पांच मिनट के अंदर सांप तडप तडपकर मर गया. इस घटना ने डाक्टरों को भी हैरान कर दिया. सांप के डंसने के बाद व्यक्ति इलाज के लिए अस्पताल गया था लेकिन उसे जहर का कोई असर नहीं हुआ था. मप्र के बालाघाट में गुरुवार सुबह सांप ने आदमी को काट लिया. घटना खुडसोडी गांव में हुई. सचिन नागपुरे 25 साल उम्र के व्यक्ति हैं. सचिन जब सुबह के वक्त खेत गए तो गलती से सांप के ऊपर पैर रख दिया. सांप ने इसके बाद बिना देरी किए सचिन को पैर में काट लिया. सांप काटने के महज पांच मिनट बाद ही तडपने लगा, कुछ देर में ही वो मर गया. इस अप्रत्याशित घटना के बाद सचिन चर्चा में आ गया. ऐसा कभी नहीं होता कि सांप इंसान को काटे और मर जाए. सचिन के मामले में ये हो गया.
युवक को जिस सांप ने काटा था वो डोंगरबेलिया सांप था, यह बहुत जहरीला होता हैं. परिजन मरे हुए सांप के साथ युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे थे. वन विभाग के रेंजर धर्मेंद्र बिसेन ने इसे ‘दुर्लभ से दुर्लभ’ मामला बताया है। उन्होंने समझाया कि सांप किसी व्यक्ति को काटने के तुरंत बाद केवल बहुत ही असामान्य परिस्थितियों में मर सकता है। एक संभावना यह है कि काटने के बाद तेजी से मुड़ने पर सांप की जहर की थैली फट सकती है, जिससे उसकी अचानक मौत हो सकती है. सचिन ने बताया कि वह पिछले 7-8 सालों से चिड़चिड़िया, पिसुंडी, पुलसा, जामुन, आम, तुअर, आजन, करंजी और नीम जैसे पेड़ों की टहनियों से दांत साफ़ कर रहे हैं। उनका मानना है कि इन जड़ी-बूटियों की लकड़ियों के मिश्रण से उनका खून सांप के लिए जहरीला हो गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button