प्रदेशवार्ता. रेलवे ट्रेक पर महिला कार लेकर आ गई. ट्रेक पर कार दौडने लगी तो रेलवे के अफसर भी अलर्ट मोड पर आ गए. आनन फानन में बेंगलुरु-हैदराबाद ट्रेन को रूकवाया गया. महिला यूपी के लखनऊ की बताई जा रही हैं. इस घटना ने रेलवे ट्रेक की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खडे कर दिए हैं.
महिला ने गुरुवार सुबह तेलंगाना के शंकरपल्ली के पास तीन किलोमीटर तक अपनी कार को रेलवे ट्रैक पर चलाया, जिससे ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहीं। उसे रेलवे कर्मचारियों ने रोका और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। सुबह करीब 7.30 बजे स्थानीय लोगों ने नागुलापल्ली और शंकरपल्ली के बीच गेट नंबर 22 से रेलवे ट्रैक में एक कार को घुसते देखा गया। शंकरपल्ली के पास एक क्रॉसिंग पर फंसने के बाद रेलवे इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने वाहन से संपर्क किया। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि वह लखनऊ की रहने वाली है और हैदराबाद में एक आईटी कंपनी में काम कर रही थी। हाल ही में उसकी नौकरी चली गई थी। रेलवे और पुलिस ने महिला का नाम अभी नहीं बताया है.
