प्रशासनिक

स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों को लेना होगी सेल्फी, पोर्टल पर दर्ज होने के बाद ही मानी जाएगी अटेंडेंस


प्रदेश वार्ता। स्कूल शिक्षा विभाग ने ई-गवर्नेंस के तहत ‘हमारे शिक्षक’ प्रणाली शुरू की है। शिक्षकों को अब स्कूल पहुंचकर अपनी सेल्फी लेकर इस सिस्टम पर अपलोड करना होगा। इस सेल्फी के साथ उनकी लोकेशन भी पोर्टल में दर्ज हो जाएगी। स्कूल का समय खत्म के बाद भी इसी तरह दोबारा उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
मप्र के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक जुलाई से हाजिरी का नया नियम अनिवार्य कर दिया है। यह प्रणाली शिक्षा पोर्टल 3.0 पर उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक शिक्षक के मोबाइल पर इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। शिक्षकों को प्रतिदिन स्कूल के निर्धारित समय के एक घंटे बाद तक उपस्थिति दर्ज करानी होगी। स्कूल बंद होने के समय से आधा घंटा पहले से आधा घंटा बाद तक स्कूल से वापसी की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। निर्धारित समय सीमा के बाद उपस्थिति दर्ज करने पर आधा दिन का आकस्मिक अवकाश दर्ज किया जाएगा। शिक्षकों को 13 आकस्मिक अवकाश व तीन ऐच्छिक अवकाश से समायोजन किया जा सकेगा। 23 जून से 30 जून तक इसका प्रायोगिक परीक्षण शुरू हो रहा है। इसके बाद 1 जुलाई से इससे उपस्थिति अनिवार्य होगी। इससे जो शिक्षक अपने स्थान पर दूसरों को पढ़ाने भेजते हैं या अनुपस्थित रहते हैं, उस पर लगाम लग सकेगी। नए निर्देशों के मुताबिक इसकी निगरानी जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button