क्राइम

गांव में युवक को छुडाने पहुंची पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला..तहसीलदार के हाथ.पैर तोडे, एएसआई को मार डाला, टीआई की हालत गंभीर


प्रदेशवार्ता. मप्र में पुलिस पर बडा हमला हुआ हैं. एक बंधक युवक को छुडाने पुलिस गांव में पहुंची थी, जहां बदमाशों ने पुलिस पार्टी को घेर लिया और हमला कर दिया. जिस युवक को बचाने पुलिस गई थी उसे भी पीट. पीटकर मार डाला. हमले में एक एएसआई की मौत हो गई. टीआई को सिर में गंभीर चौंटें आई हैं. वहीं तहसीलदार को भी हाथ. पैर में फेक्चर आया हैं. पूरा मामला मप्र के मऊगंज का हैं. मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव में युवक सनी द्रिवेदी को आदिवासी परिवार ने बंधक बना लिया था. इसी युवक को छुडाने गांव में पुलिस पहुंची थी. लेकिन घात लगाए बैठे आरोपियों ने पुलिस पर बडा हमला बोल दिया. हमले में एएसआई राम गोविंद गौतम की मौत हो गई. टीआई संदीप भारती के सिर पर गंभीर चोट आई. वही हनुमान तहसीलदार कुमारेलाल पनका को भी जमकर पीटा गया. जिससे उनके हाथ.पैर में फैक्चर हो गया. आठ और पुलिस वाले घायल हुए हैं.
करीब दो महीने पहले एक सडक हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई. आदिवासी परिवार इस घटना को हादसा मानने को तैयार नहीं हुआ. वो घटना के लिए सनी द्रिवेदी नाम के युवक को दोषी मानता रहा तथा सनी पर हत्या का आरोप लगाया. आदिवासी परिवार सनी पर घात लगाकर पहले से ही बैठा था, मौका लगते ही युवक को बंधक बना लिया. शनिवार शाम 4 बजे के बाद बंधक बनाए जाने के बाद सनी को कमरे में बंदकर पिटना शुरू कर दिया. इतना मारा कि सनी की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस भी शनिवार देर शाम गांव में युवक को छुडाने पहुंची थी. तभी आरोपियों ने हमला कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button